Wednesday, November 07, 2018

भारत पुनः आईटीयू परिषद का सदस्य चुना गया

भारत पुनः आईटीयू परिषद का सदस्य चुना गया

भारत अगले 4 वर्षों की अवधि (2019-2022) के लिए पुनः अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (आईटीयू) परिषद का सदस्य चुना गया है। परिषद के चुनाव दुबई, संयुक्त अरब अमीरात में चल रहे आईटीयू परिपूर्णता सम्मेलन 2018 के दौरान आयोजित किए गए। भारत 165 वोट प्राप्त करके एशिया-आस्ट्रेलेशिया क्षेत्र से परिषद के लिए चुने गए 13 देशों में तीसरे स्थान पर रहा और वैश्विक रूप से परिषद के लिए चुने गए 48 देशों में इसका स्थान 8वां रहा। आईटीयू के 193 सदस्य देश हैं जो परिषद में प्रतिनिधियों का चुनाव करते हैं।



क्या है

भारत 1869 से आईटीयू का सक्रिय सदस्य रहा है, जो वैश्विक समुदाय देशों में  संचार के विकास और प्रचार का गंभीरतापूर्वक समर्थन करता है।

भारत 1952 से आईटीयू परिषद का नियमित सदस्य रहा है और इस क्षेत्र के सदस्य देशों के योगदान को सुसंगत बनाने में इसने हमेशा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। भारत ने हमेशा समानता और सर्वसम्मति निर्माण के सिद्धांतों का आदर किया है।

विश्व को एक राष्ट्र और ज्ञान पूर्ण समाज के रूप में समझने के लिए भारत  आईटीयू के स्वप्न और विजन को साझा करता है। आईटीयू के साथ मजबूत साझेदारी नई दिल्ली में आईटीयू दक्षिण एशिया क्षेत्र कार्यालय और प्रौद्योगिकी नवाचार केंद्र की स्थापना के अभी हाल में लिये गए आईटीयू के निर्णय से दिखाई देती है।  

राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस

राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस

आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रत्‍येक वर्ष धनवंतरी जयंती (धनतेरस) के अवसर पर आयुर्वेद दिवस मनाया जाता है। इस बार आयुर्वेद दिवस 5 नवंबर को मनाया जाएगा।इस उपलक्ष्‍य में आयुष मंत्रालय नीति आयोग के साथ मिलकर 4 और 5 नवंबर, 2018 को नई दिल्‍ली में आयुर्वेद में उद्यमिता तथा व्‍यापार विकास पर एक संगोष्‍ठी का आयोजन कर रहा है।

संगोष्‍ठी में विपणन, वित्‍तीय प्रबंधन, नवाचार, टेली मेडिसिन और स्‍टार्टअप के विशेषज्ञ, नीति निर्माता, आयुर्वेद फार्मा तथा चिकित्‍सा उद्योग क्षेत्र के अनुभवी लोग प्रतिभागियों के साथ अपने अनुभव साझा करेंगे एवं उनका मार्गदर्शन करेंगे।

संगोष्‍ठी के दौरान होने वाली चर्चाओं के माध्‍यम से युवा उद्यमियों को आयुर्वेद क्षेत्र में कारेाबार की विभिन्‍न संभावनाओं, नई प्रौद्योगिकी के इस्‍तेमाल के तरीके तथा कारोबार शुरू करने के लिये सरकार द्वारा दी गई सुविधाओं की जानकारी दी जाएगी।

आयुर्वेद क्षेत्र के जाने-माने वैद्यों को इस दिन ‘राष्‍ट्रीय धनवंतरी आयुर्वेद पुरस्‍कार’ से सम्‍मानित किया जाएगा।

इस बार यह पुरस्‍कार आयुर्वेद के जानेमाने विशेषज्ञ वैद्य शिव कुमार मिश्रा, वैद्य माधव सिंह बघेल और इतूजी भवदासन नंबूदरी को दिया जाएगा।

तीसरे आयुर्वेद दिवस के अवसर पर 5 नवंबर को आयुष स्‍वास्‍थ्‍य प्रणाली का इलेक्‍ट्रॉनिक माध्‍यम से रिकॉर्ड रखने के लिये आयुष-स्‍वास्‍थ्‍य प्रबंधन सूचना प्रणाली (ए-एचएमआईएस) के नाम से एक समर्पित सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन लॉन्च किया जाएगा।

गौरतलब है कि पहले आयुर्वेद दिवस का आयोजन 2016 में किया गया था।

इस आयुर्वेद दिवस के अवसर पर कई आयुर्वेद संस्‍थानों द्वारा देश के 100 से ज़्यादा प्रमुख शहरों में हाफ मैराथन का आयोजन किया जा रहा है।

ग्रीन बिल्डिंग (Green building)

ग्रीन बिल्डिंग (Green building)

हाल ही में भारत में हरित भवनों को बढ़ावा देने के लिये ऊर्जा और संसाधन संस्थान (Energy and Resources Institute - TERI) और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से स्थापित गृह (Green Rating for Integrated Habitat Assessment-GRIHA) नामक एक गैर-लाभकारी सोसाइटी द्वारा एक मूल्यांकन प्रतिशत जारी किया गया है।

यह एक रेटिंग प्रणाली है जो कुछ खास राष्ट्रीय स्तर के स्वीकार्य मानकों पर इमारत के प्रदर्शन को आँकने में लोगों की सहायता करती है।

इस रेटिंग सिस्टम द्वारा प्रदत्त अनुमान के अनुसार, भारत की 2% से भी कम इमारतें ‘हरित भवन’ (green building) है। हालाँकि, इनकी संख्या में बढोत्तरी होने की प्रबल संभावनाएँ है क्योंकि अगले 20 वर्षों में देश का करीब 60 प्रतिशत आधारभूत ढाँचा ग्रीन बिल्डिंग के तहत तैयार होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

ग्रीन बिल्डिंग के निर्माण के लिये एक व्यावहारिक और जलवायु के प्रति सजग दृष्टिकोण है। ग्रीन बिल्डिंग यानी हरित भवन को पर्यावरण को ही ध्यान में रखकर तैयार किया जाता है।

इनसे पर्यावरण को किसी तरह की क्षति नहीं पहुँचती है। इन भवनों के आस-पास बड़ी संख्या में पेड़-पौधे लगाए जाते है ताकि तापमान को नियंत्रित किया जा सके।

राष्ट्रीयराष्ट्रीय सम्मेलन

राष्ट्रीयराष्ट्रीय सम्मेलन

5 नवंबर, 2018 को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (Competition Commission of India-CCI) ने नई दिल्ली में 'सार्वजनिक खरीद और प्रतिस्पर्धा कानून पर राष्ट्रीय सम्मेलन' का आयोजन किया। इस आयोजन का उद्देश्य बढ़ती हुई प्रतिस्पर्द्धा के अनुरूप क्षमता संवर्द्धन और सार्वजनिक खरीद पारिस्थितिकी तंत्र में महत्त्वपूर्ण हितधारकों तक पहुँच बनाना है।

इस राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन कॉर्पोरेट मामले मंत्रालय के अधीन एक थिंक टैंक, कारपोरेट मामलों के भारतीय संस्थान (Indian Institute of Corporate Affairs-IICA) के सहयोग से किया जा रहा है।

यह राष्ट्रीय सम्मेलन, आयोग की एक अनूठी पहल है, जो विभिन्न हितधारकों को प्रतिस्पर्द्धा कानून और जनता से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर नीति निर्माताओं और उद्योग के बीच सक्रिय चर्चा में शामिल होने के लिये एक मंच प्रदान करता है।

इस राष्ट्रीय सम्मेलन में केंद्र सरकार और राज्य सरकारों के विभिन्न नीति निर्माता, सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम, उद्योग, कानूनी और वित्त पेशेवर, कॉर्पोरेट वकील, शिक्षाविद और अन्य प्रासंगिक हितधारकों के प्रतिभागी शामिल हुए। सम्मेलन

5 नवंबर, 2018 को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (Competition Commission of India-CCI) ने नई दिल्ली में 'सार्वजनिक खरीद और प्रतिस्पर्धा कानून पर राष्ट्रीय सम्मेलन' का आयोजन किया। इस आयोजन का उद्देश्य बढ़ती हुई प्रतिस्पर्द्धा के अनुरूप क्षमता संवर्द्धन और सार्वजनिक खरीद पारिस्थितिकी तंत्र में महत्त्वपूर्ण हितधारकों तक पहुँच बनाना है।

इस राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन कॉर्पोरेट मामले मंत्रालय के अधीन एक थिंक टैंक, कारपोरेट मामलों के भारतीय संस्थान (Indian Institute of Corporate Affairs-IICA) के सहयोग से किया जा रहा है।

यह राष्ट्रीय सम्मेलन, आयोग की एक अनूठी पहल है, जो विभिन्न हितधारकों को प्रतिस्पर्द्धा कानून और जनता से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर नीति निर्माताओं और उद्योग के बीच सक्रिय चर्चा में शामिल होने के लिये एक मंच प्रदान करता है।

इस राष्ट्रीय सम्मेलन में केंद्र सरकार और राज्य सरकारों के विभिन्न नीति निर्माता, सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम, उद्योग, कानूनी और वित्त पेशेवर, कॉर्पोरेट वकील, शिक्षाविद और अन्य प्रासंगिक हितधारकों के प्रतिभागी शामिल हुए।

महत्त्वपूर्ण बिंदु

आर्थिक शिथिलता और क्षतिपूर्ति

चर्चा में क्यों

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSMEs) हेतु क्रेडिट उपलब्धता में सुधार करने के लिये सरकार द्वारा किया जा रहा हस्तक्षेप स्वागत योग्य कदम है जो आर्थिक संवृद्धि में सहायक साबित हो सकता है। यह एक स्वीकार्य तथ्य है कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSMEs) विमुद्रीकरण (Demonetisation) के साथ-साथ वस्तु एवं सेवा कर (GST) जैसे कानूनों से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।

महत्त्वपूर्ण बिंदु

विमुद्रीकरण (Demonetisation) ने इन इकाइयों के समक्ष मज़दूरों को नकद भुगतान और क्रेडिट हासिल करने की समस्या खड़ी कर दी, जो अनौपचारिक चैनलों के माध्यम से बड़े पैमाने पर होता था।

इसी तरह वस्तु एवं सेवा कर (GST) ने कागज़ी काम-काज से मुक्त, नकदी में व्यवसाय करने के निहित फायदों से वंचित करते हुए अनुपालन लागत में वृद्धि कर दी।

तथ्य यह है कि MSMEs का बकाया सकल बैंक क्रेडिट वास्तव में सितंबर 2014 और सितंबर 2018 के बीच 4.71 लाख करोड़ रुपए से घटकर 4.69 करोड़ रुपए हो गया है। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना जैसे पुनर्वित्त योजनाओं के बावजूद औपचारिक ऋण संस्थान आर्थिक शिथिलता को गति देने में असमर्थ रहे हैं।

यह चिंताजनक इसलिये है क्योंकि MSME क्षेत्र देश के सकल घरेलू उत्पाद का लगभग 30 प्रतिशत, विनिर्माण उत्पादन का 45 प्रतिशत और व्यापार निर्यात का 40 प्रतिशत हिस्सा धारण करता है।

यह देखते हुए कि GST और विमुद्रीकरण जैसे कानूनों की मार झेलते हुए भी MSME क्षेत्र ने बैंकिंग प्रणाली की गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों के संकट में सबसे कम योगदान किया है, अतः सरकार की नैतिक ज़िम्मेदारी बनती है कि इस क्षेत्र की सहायता की जाए।

हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSMEs) को लोन की सुविधा प्रदान की गई है। इससे हफ्तों बैंकों के चक्कर लगाने, बोझिल व जटिल पेपरवर्क करने की कोई जरूरत नहीं होगी।

केंद्र सरकार ने एक वेबसाइट भी लॉन्च की है जिससे 1 करोड़ रुपयए तक के बिज़नेस लोन सिर्फ 59 मिनट में मिल जाएंगे।

छोटे उद्यमियों के लिये यह योजना काफी कारगर साबित होने वाली है और इसके तहत 20-25 दिनों की बजाय सिर्फ 59 मिनट में लोन को मंज़ूरी मिल जाएगी। मंज़ूरी के बाद करीब एक हफ्ते में लोन का वितरण हो जाएगा।

इस सरकारी वेबसाइट पर एक घंटे से भी कम वक्त में 10 लाख से लेकर एक करोड़ रुपए तक के बिज़नेस लोन को सैद्धांतिक मंज़ूरी मिल चुकी है।

गैर-बैंकिंग वित्त कंपनियों (NBFCs) की स्थिति भी चिंता का विषय है, जिनका MSMEs में कुल औपचारिक क्रेडिट हिस्सा दिसंबर 2015 में करीब 5.5 प्रतिशत की तुलना में मार्च 2018 में 10 प्रतिशत हो गया है।

ऐसे संस्थान अब खुद लिक्विडिटी की कमी का सामना कर रहे हैं, जैसे IL&FS का ऋण न चुका पाना।

शिथिल पड़ती जा रही अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों को गति प्रदान करने वाले ऐसे उपाय स्वागत योग्य हैं। इसके अलावा सतत् आर्थिक संवृद्धि के लिये सामरिक उपायों को भी अपनाने की आवश्यकता है जो अर्थव्यवस्था के सभी क्षेत्रों में आपसी सामंजस्य बैठाते हुए गति प्रदान करने में सक्षम होंगे।

🛑मुख्य समाचार


  07 नवंबर, 2018 बुधवार
              🔰🔰🔰

🛑मुख्य समाचार:-

🔸कर्नाटक उप चुनाव में कांग्रेस-जनता दल सेक्‍यूलर गठबंधन ने लोकसभा और विधानसभा की दो-दो सीटें जीतीं। शिमोगा लोकसभा सीट भारतीय जनता पार्टी की झोली में

🔸छत्‍तीसगढ़ के बस्‍तर मण्‍डल में 62 माओवादियों ने आत्‍मसमर्पण किया। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा-सरकार की समर्पण नीति ने माओवादियों को हिंसा का रास्‍ता छोड़ने के लिए प्रोत्‍साहित किया

🔸अमरीका में कई सांसदों और गवर्नरों के मध्‍यावधि चुनाव के लिए मतदान

🔸अयोध्‍या में दीपोत्‍सव में तीन लाख दिए जलाने का विश्‍व रिकॉर्ड बना

🔸भारत ने दूसरे ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को 71 रन से हराया, सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त

💢विविध खबरें

🔺केदारनाथ में दर्शनों के बाद चीन बॉर्डर पर जवानों संग दिवाली मनाएंगे PM मोदी

🔺RBI-सरकार विवाद पर रघुराम राजन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- सीट बेल्ट की तरह हैं केंद्रीय बैंक

🔺लोकसभा उपचुनाव में 10वीं हार, 282 से सीटें घटकर हुईं 272

🔺राष्ट्रपति कोविंद की शुभकामनाएं, प्रदूषण मुक्त मनाएं दिवाली

🔺उपचुनाव नतीजों से उत्साहित कुमारस्वामी बोले, 2019 में कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ेंगे चुनाव

🔺आर्थिक अव्यवस्था को ठीक करने PM मोदी को RBI से चाहिए 3.6 लाख करोड़ रुपए: राहुल

🔺कर्नाटक उपचुनाव में दिखा देश का मूड; BJP को झटका, 5 में से 4 सीटों पर गठबंधन का कब्जा

🔺सबरीमला विवाद: मंदिर में दर्शनों को पहुंची महिलाओं का विरोध, कैमरामैन पर हमला

🔺दिवाली से एक दिन पहले खतरनाक प्रदूषण की चपेट में दिल्ली, और बिगड़ सकते हैं हालात

🔺नवंबर में आ रही है बैंकों की लंबी छुट्टियां, पहले ही निपटा लें सारे काम

🔺ED का मेहुल चोकसी पर शिकंजा, कोलकाता एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया सहयोगी दीपक कुलकर्णी

🔺चुनाव से पहले BJP को मिला अब तक का सबसे बड़ा चंदा, कांग्रेस को मिले केवल 10 करोड

🔺J&K: शोपियां एनकाउंटर में सुरक्षा बलों ने हिज्बुल मुजाहिदीन के 2 आतंकी किए ढेर

🔺भारत सहित 8 देशों को ईरान तेल पर अमेरिकी प्रतिबंधों से मिली छूट

7 नवंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ👉

7 नवंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ👉

1876 - बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय ने बंगाल के कांतल पाडा नामक गाँव में वन्दे मातरम् गीत की रचना की थी।
1876 – रदरफोर्ड बी हायस अमेरिका के 19वें राष्ट्रपति चुने गए।
1917 – प्रथम विश्व युद्ध की आग जब भड़की, तब लेनिन और ट्रोट्स्की के नेतृत्व में बेल्शविक सेना ने करनेस्की की अंतरिम सरकार गिराकर सत्ता अपने हाथ में ले ली।
1917 – ब्रिटेन ने तुर्की से गाजा और फिलीस्तीन क्षेत्र छीने।
1917 – रूस में सफल बोल्शेविक क्रांति हुई।
1925 – मिस मेडेलीन स्लेड (मीरा बहन) साबरमती आश्रम आयी।
1944 – स्पेन की एगुआडिला सुरंग में हुई एक रेल दुर्घटना में 500 लोगों की मौत हुई।
1951 - जार्डन में संविधान पारित किया गया।
1968 – तत्कालीन सोवियत संघ ने नोवया जेमल्या क्षेत्र में परमाणु परीक्षण किया।
1973 – अमेरिका और मिस्र ने राजनयिक संबंध पुन: बहाल करने की घोषणा की।
1982 – तुर्की में संविधान अंगीकार किया गया।
1996 - अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने मार्स ग्लोबल सर्वेयर का प्रक्षेपण किया।
1998 - अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने भारत और पाकिस्तान पर लगे प्रतिबंधों में ढील देने की घोषणा की।
1998 - दुनिया का सबसे बुजर्ग अंतरिक्षयात्री जॉन ग्लेन धरती पर सुरक्षित लौटा।
2000 - अमेरिकी राष्ट्रपति पद हेतु मतदान सम्पन्न।
2002 - अमेरिकी सीनेट के लिए हुए चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी को बहुमत मिला ।
2002 - आयरलैंड के रिचर्ड डोनोवाल 12वीं हिमालय रन एंड ट्रेक स्पर्धा में पुरुष वर्ग के चैम्पियन बने।
2002 - ईरान ने अमेरिकी उत्पादों के विज्ञापन पर प्रतिबंध लगाया।
2003 - अमेरिकी राष्ट्रपति जार्ज बुश ने गर्भपात पर रोक सम्बन्धी विधेयक पर हस्ताक्षर किया।
2003 - राष्ट्रपति चंद्रिका कुमारतुंगा श्रीलंका में आपातकाल की घोषणा वापस ली।
2005 - पाकिस्तान और अमेरिका एफ़-16 विमान टालने पर सहमत हुए।
2005 - फ़्रांस ने हिंसा करने वालों के ख़िलाफ़ फतवा जारी किया।
2006 - भारत और आसियान विज्ञान और प्रौद्योगिकी के विकास के लिए एक फ़ंड बनाने पर सहमत हुए।
2008 - बिहार के जनतादल (यूनाइटेड) के लोकसभा सदस्यों ने अपने पद से इस्तीफ़ा दिया।
2008 - कश्मीर के प्रसिद्ध कवि रहमान राही को ज्ञानपीठ पुरस्कार प्रदान किया गया।
2012 - ग्वाटेमाला में भूकंप, 52 की मौत।

7 नवंबर को जन्मे व्यक्ति👉

1832 - पंडित विश्वंभर नाथ - प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ कार्यकर्ता ।
1858 - बिपिन चन्द्र पाल - स्वतन्त्रता सेनानी, शिक्षक, पत्रकार व लेखक ।
1867 – रेडियम की खोज करने वाली फ्रेंच रसायन शास्त्री मैरी क्यूरी का जन्म हुआ। उल्लेखनीय है कि मादाम क्यूरी को दो बार नोबल पुरुस्कार से सम्मानित किया गया।
1888 – प्रसिद्ध वैज्ञानिक और नोबेल पुरस्कार से सम्मानित सीवी (चंद्रशेखर वेंकट) रमन का जन्म हुआ।
1888 -  रामन - वैज्ञानिक ।
1900 - एन.जी. रंगा - प्रमुख कृषक नेता तथा सांसद।
1913 – फ़्रांस के विख्यात लेखक अलबर्ट कामो का जन्म हुआ।
1936 - चंद्रकांत देवताले - प्रसिद्ध भारतीय कवि एवं साहित्यकार
1954 - कमल हासन - दक्षिण भारतीय फ़िल्मों के सुपर स्टार भारतीय अभिनेता।

7 नवंबर को हुए निधन👉

1862 - बहादुर शाह ज़फ़र - मुग़ल साम्राज्य के अंतिम बादशाह थे।
1923 - अश्विनी कुमार दत्त - भारत के प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ, सामाजिक कार्यकर्ता और देश भक्त ।
1978 - जीवराज मेहता - भारत के एक प्रमुख चिकित्सक और देश सेवक ।
2000 - सी. सुब्रह्मण्यम - भारत में हरित क्रांति के जनक।
2000 - तारा चेरियन - पद्म भूषण से सम्मानित भारत की समाज सेविका।
2015 - भारतीय निर्देशक और कवि बप्पादित्य बंदोपाध्याय।

7 नवंबर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉

🔅 दीपावली पर्व / महालक्ष्मी पूजन ।
🔅 श्री महावीर निर्वाण दिवस (जैन) ।
🔅 ऋषि बोधोत्सव ।
🔅 शहादते इमाम हसन (मुस्लिम) ।
🔅 शिशु संरक्षण दिवस (अन्तर्राष्ट्रीय) ।
🔅 राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस (भारत) ।
🔅 महान अक्टूबर क्रान्ति (समाजवादी) दिवस।

🌻आपका दिन मंगलमय  हो ।🌻

The Hindu




On account of Diwali ePaper of THE HINDU all editions will not be available on 07 & 8 -11-2018

The Indian express


mbed Code

5_6273693299458965603.pdf

null

News paoer

News paper