31 अक्टूबर, 2018 बुधवार
🔰🔰🔰
🛑मुख्य समाचार
▪उच्चतम न्यायालय ने कहा- ग्रीन पटाखों के इस्तेमाल से संबंधितआदेश दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र तक ही सीमित रहेगा। दक्षिणी राज्यों मेंपटाखे चलाने के लिए समयसीमा में छूट
▪छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में दूरदर्शन समाचार की टीम पर नक्सलीहमला। दो पुलिसकर्मियों सहित तीन लोग शहीद
▪इटली के प्रधानमंत्री जुज़ेप्पे कोंते और प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी के बीच द्विपक्षीय वार्ता जारी
▪केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी और केरल के मुख्यमंत्री पिन्नाराईविजयन कोचीन शिपयार्ड में देश की सबसे बड़ी सूखी गोदी का शिलान्यास करेंगे
▪इंडोनेशिया में तलाश और बचाव दलों ने जावा समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान का मलबा खोजा। विमान में 189 यात्री सवार थे
💢विविध खबरें
♦मालेगांव ब्लास्ट मामला: पुरोहित समेत सातों आरोपियों के खिलाफ आरोप तय
♦SC का निर्देश- राज्य सरकार तय करे दिवाली पर पटाखे जलाने का समय
♦राहुल गांधी पर शिवराज के बेटे ने कोर्ट में दायर कराया मानहानि का केस
♦कांग्रेस नेता के बिगड़े बोल, कहा- अगर पर्रिकर नहीं हैं तो कर दो श्राद्ध
♦CBI के बाद अब RBI में बवाल, कर्मचारी यूनियन ने कहा- बैंक की आजादी न छीने सरकार
♦गणतंत्र दिवसः भारत का न्योता ठुकराने पर व्हाइट हाउस की सफाई, कहा बहुत व्यस्त है ट्रंप
♦शिवराज के बेटे पर आरोप लगाकर पलटे राहुल गांधी, कहा- कन्फ्यूज हो गया था
♦इंतजार खत्मः इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट के साथ लॉन्च हुआ OnePlus 6T
♦दुनिया में 93 फीसदी बच्चे प्रदूषित हवा में सांस लेने को मजबूर: WHO
♦मुकेश अंबानी परिवार ने सिद्धिविनायक मंदिर में बेटी ईशा की शादी का कार्ड चढ़ाया
♦बीसीसीआई लोकपाल और एथिक्स ऑफिसर नियुक्त करे: सुप्रीम कोर्ट में सीओए
♦मध्यप्रदेश: चंबल एक्सप्रेस-वे: वीरपुर से अटेर तक बनेंगे 5 बायपास, 91 किमी की दूरी हो जाएगी कम
♦वाराणसी: प्रवीण तोगड़िया का बीजेपी पर हमला, सरदार पटेल की मूर्ति लगाने से पहले उनके जैसा बनके दिखाएं
♦मुंबई: कर्नल पुरोहित और साध्वी प्रज्ञा समेत सभी 7 आरोपियों पर चलेगा हत्या और साजिश का केस
♦इंडोनेशिया: समंदर से मिले शवों के टुकड़े 24 बैग में रखे गए, डीएनए टेस्ट से होगी मृतकों की पहचान
♦नासा का पार्कर बना सूर्य के सबसे नजदीक पहुंचने वाला यान, 4.27 करोड़ किमी दूरी से गुजरा
♦श्रीलंका में सड़कों पर उतरे अपदस्थ पीएम विक्रमसिंघे समर्थक
♦सीएनएन को फिर भेजा गया था पार्सल बम, पहले भेजे गए पाइप बम के पैकेटों जैसा ही पाया गया
♦भारत को हथियारों की बिक्री में तेजी की पाकिस्तान ने निंदा की
No comments:
Post a Comment